उत्तरकाशी। जनपद के मणिकर्णिका घाट में तड़के 3 बजे से गंगा स्नान जारी रहा। करीब 3 घंटे के अंतराल में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं सहित 200 से अधिक देव डोलियों ने मकर संक्रांति की अमृत बेला पर गंगा स्नान किया। गंगास्थान का सिलसिला पूरे दिन चलता रहेगा। उत्तरकाशी के कंडार देवता और हरि महाराज सहित की स्थानीय देवी देवता गंगा स्नान करेंगे। भले ही उत्तरकाशी के प्रमुख मणिकर्णिका घाट पर जिला प्रशासन जिला पंचायत और नगरपालिका की समुचित व्यवस्था नहीं दिखी। गंगा घाट से रेत बजरी के ढेर भी नहीं हटाए गए। इसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कई बार घाट क्षेत्र से भी बिजली गुल हुई। उत्तरकाशी शहर की अधिकांश गलियों में भी अंधेरा पसरा रहा। सुबह के दौरान श्रद्धालुओं को आवाजाही करने में परेशानी का सामना भी करना पड़ा। नगर पालिका की ओर से अलाव की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई।