बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। कटरीना कैफ ने दिसंबर में विकी कौशल (Vicky Kaushal) संग सात फेरे लिए और दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। कटरीना और विकी सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं। इस बीच कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां से वो इंदौर के लिए रवाना हो रही थीं। कटरीना का एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश दिखा।
कटरीना कैफ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। कटरीना ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लैक कलर को चुना था और ब्लैक पैंट और ब्लैक हुड में वो काफी स्टाइलिश दिख रही थीं। मानव मंगलानी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि कटरीना कैफ, इंदौर रवाना हुई हैं, जहां विकी कौशल अपनी फिल्म का शूट कर रहे हैं।