उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी हाईकमान द्वारा सोच समझ कर चलाया गया तुरुप का पत्ता है। यही वजह है कि भाजपा के साथ विरोधी भी धामी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। एकड़ कलां में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा कि धर्मसंसद के नाम पर छोटी बात स्वीकार्य नहीं है।
बड़े-बड़े संतों को छोटी बातें नहीं कहनी चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि 2017 की तुलना में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा और अधिक बहुमत से सत्ता में काबिज होगी। उत्तराखंड में धामी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। जब विरोधी यह कहने लगे कि धामी का कोई जवाब नहीं तो भाजपा की सत्ता वापसी तय दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी का जादू काम कर रहा है। इसे नकारा नहीं जा सकता है।