बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का अपकमिंग वीकेंड का वार हर मायने में खास होने वाला है। वीकेंड का वार पर ही सलमान खान कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते हैं। इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर घर में कई सेलेब्स की एंट्री होने वाली है। इसी के साथ दर्शकों ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते उमर रियाज के साथ क्या होगा? बता दें कि इस हफ्ते घर में होने वाले टिकट टू फिनाले टास्क में उमर रियाज (Umar Riaz) ने बेकाबू होकर प्रतीक सहजपाल पर हाथ उठाया था।
इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि अब वीकेंड का वार पर फैसला होगा कि उन्हें शो से निकाला जाएगा या नहीं? सलमान खान ने मुंबई के फिल्मसिटी में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है। इसी के साथ ये बात भी सामने आ चुकी है कि आखिर उमर रियाज को लेकर मेकर्स ने क्या फैसला लिया है?
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने भरी महफिल में उमर रियाज की जमकर क्लास लगाई है। सलमान ने साफ शब्दों में उमर रियाज से कहा है कि टास्क के दौरान ये सब करना जरुरी नहीं है। उमर रियाज के फैंस ने मेकर्स से गुहार लगाई थी कि वो फिनाले से चंद दिन पहले कोई भी गलत फैसला ना लें। उमर के भाई असीम रियाज और पिता ने भी मेकर्स से मांग की थी कि उनको लेकर सही फैसला ही लिया जाए। इसी के साथ ट्विटर पर #BBBeFairWithUmar खूब ट्रेंड भी हुआ था।