देहरादून। – राजधानी देहरादून में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बीती रात देहरादून के आशारोड़ी चैक पोस्ट में कई गाड़ियां आपस में टकराई जिसके बाद पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने सभी वाहनों को रौंद डाला। वहीं इस मामले पर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर ट्रक और अन्य वाहन पलट गया जिससे पिकअप वाहन में सवार दो लोग घायल हो गए और इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे में 2 पीआरडी के जवान भी घायल हुए हैं।