देहरादून। आज राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवम नगर निगम देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजीनियर मनीष वर्मा , आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार शर्मा व नगर निगम देहरादून से अरुण जोशी ने भी वृक्षारोपण में सहभागिता कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया । इस दौरान रामबीर सिंह चौहान , प्रमील चौधरी , श्रीमती चेतना गोला सहित संस्थान व निगम के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।