देहरादून। डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत नवादा वार्ड नंबर 96 मैं जितेंद्र सिंह नेगी ने घर घर जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया डोईवाला नवादा की जनता ने अपना मत स्वरूप आशीर्वाद दिया। जितेंद्र नेगी स्थानीय निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण अधिक लोकप्रिय हैं स्थानीय जनता ने कप प्लेट को मत देने की बात कही डोईवाला नवादा की जनता ने कहां की जितेंद्र की लहर सारे डोईवाला में गूंज रही है 14 फरवरी को मतदान होना है।जितेंद्र सिंह नेगी डोईवाला से विजय होंगे। इस मौके पर नथनपुर रिंग रोड पर ऑफिस का उद्घाटन भी किया गया और इस मौके पर सभी कार्यकर्ता मौजूद थे