चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले COVID-19 यानी कोरोना वायरस ने हर किसी की जिंदगी पर प्रभाव डाला है। कोई इस महामारी से संक्रमित हुआ, किसी ने अपनों को खोया तो मंदी के कारण किसी की नौकरी चली गई। हालांकि इस महमारी से मिलता-जुलता नाम वाले एक शख्स की परेशानी कुछ और ही है। उनकी परेशानी सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है।
शख्स ने ट्वीट कर अपनी परेशानी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ”COVID के बाद पहली बार भारत से बाहर गया। मेरे नाम से लोगों का एक समूह मिला। भविष्य की विदेश यात्राएं मजेदार रहने वाली हैं!”