किच्छा। पैसा आठ गुना करने का लालच देकर सटृा लगवा रहे किच्छा क्षेत्र का सबसे बड़ा सटोरियो को पुलिस ने उसके अन्य आठ साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार की नगदी, नौ मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची तथा अन्य सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि आजाद नगर रोड में एक आम के बगीचे में कुछ लोग सट्टा खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक बुकी सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से सटृा डायरी,पेन और लगभग 20 हजार रूपए व 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार बरामद किये गये मोबाइल फोनों में लाखों रुपए के सटृे के कारोबार करने का रिकॉर्ड मौजूद है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया किच्छा निवासी मुख्य बुकी पवन कुमार सिंधी सबको सटृा खिला रहा था, वह लोगों को उनका पैसा 8 गुना करने का लालच दे रहा था पूछताछ में पवन कुमार सिंधी द्वारा बताया गया कि वह पूरे किच्छा क्षेत्र से सटृा इकट्ठा कर आगे आगरा के अपने एक रिश्तेदार को देता है। गिरफ्तार किये गये लोगों में पवन कुमार पुत्र किशन चंद निवासी गिद्धपुरी किच्छा (बुकी) आसिफ खान उर्फ विक्की पुत्र याकूब खान निवासी नई सुनहरी वार्ड नंबर 12, सलमान पुत्र रहमान शाह निवासी हैररपुर पीलीभीत, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला, मोहम्मद जावेद पुत्र मुशर्रफ, मोहम्मद परवेज पुत्र लियाकत अली, कामिल पुत्र अताउर रहमान, विमल कुमार पुत्र नित्यानंद निवासी सुनहरी वार्ड नंबर 2 व जतिन जोशी पुत्र रामदास जोशी निवासी सैंथल थाना हाफिजगंज बरेली शामिल है।