विस अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व रामशरण नौटियाल ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा चकराता से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल ने नामांकन किया।  राज्य में नामांकन प्रकिया 21 जनवरी से शुरू हो गई थी।चकराता सीट से भाजपा के प्रत्याशी और सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। आरक्षित सीट चकराता से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने दो प्रस्तावकों के साथ कालसी तहसील में रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल के पास अपना नामांकन पत्र सौंपा।
विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कैंट प्रत्याशी रविंदर आनंद ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर डा. शिव कुमार बरनवाल को सौंपा। इसके अलावा कैंट क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गीता चंदोला ने अपना नामांकन पत्र भरा और रिटर्निंग आफिसर के सामने शपथ पत्र पढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *