पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। आप नेता और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। जालंधर प्रेस क्लब में आप कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का मारते और पीटते नजर आए। आप के डॉ शिवदयाल माली, डॉ संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए। आम आदमी पार्टी में दूसरी पार्टियों से शामिल हुए लोगों को टिकट देने के चलते हंगामा हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के डॉ. शिव दयाल माली, डॉ. संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने हंगामा किया और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए। जब चड्ढा यहां कई नेताओं के पार्टी में शामिल होने की घोषणा करने आए थे, तभी टिकट बंटवारे की प्रक्रिया से असंतुष्ट आप कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों ने प्रेस क्लब के बाहर चड्ढा और पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पार्टी के जालंधर नेता डॉ शिव दयाल माली ने कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काले झंडे लहराते हुए और अपने सिर पर काली पट्टी बांधकर क्लब में एंट्री को ब्लॉक कर दिया। वे लोग “दागी लोगों को टिकटें देना बंद करो” (पंजाबी में लिखा हुआ) वाले पोस्टर पकड़े हुए थे।