स्टूडियो ऐक्सओ ने देहरादून में किया धमाकेदार आगाज़

 

*देहरादून, :* भारत की लक्ज़री नाइटलाइफ़ और लाइव एंटरटेनमेंट की अग्रणी पहचान स्टूडियो ऐक्सओ ने अब देहरादून में अपने नए क्लब की शुरुआत कर दी है। शानदार फ़ूड, ड्रिंक्स और लाइव प्रस्तुतियों के अनूठे संगम के लिए प्रसिद्ध स्टूडियो ऐक्सओ, देहरादून शहर में संगीत, कॉमेडी और संस्कृति का नया रंग भरने जा रहा है।

स्टूडियो ऐक्सओ देहरादून अगस्त महीने के लिए अपने मनोरंजन कार्यक्रमों की घोषणा कर चुका है। इस दौरान भारतीय मनोरंजन जगत के कई लोकप्रिय नाम मंच पर नज़र आएंगे। मशहूर बॉलीवुड गायक मीका सिंह 23 अगस्त को प्रस्तुति देंगे, वहीं चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव बस्सी 18 अगस्त को दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 20 अगस्त को सूफ़ियाना संगीत की परंपरा को आगे बढ़ाते निज़ामी ब्रदर्स अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा गायक अमृत वडाली, डीजे गणेश, कॉमेडियन रवि गुप्ता और म्यूजिक बैंड ज़िक्र्र भी अपने कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

लॉन्च अवसर पर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर मोहित त्यागी, शोभित गोयल और अंकुर कंसल ने कहा, “देहरादून तेज़ी से विकसित हो रहा है और हम यहाँ एक ऐसी जगह बनाना चाहते थे, जो ग्लोबल स्तर की एंटरटेनमेंट सुविधाएँ प्रदान करे और साथ ही शहर के अनूठे दर्शकों को भी ध्यान में रखे। स्टूडियो ऐक्सओ सिर्फ़ एक क्लब नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक केंद्र है, जहाँ संगीत, फ़ूड और प्रस्तुतियाँ एक साथ मिलकर अनुभव को खास बनाती हैं। अगस्त का हमारा लाइन-अप कॉमेडी, संगीत और लाइव एक्ट्स का बेहतरीन मिश्रण है और हमें विश्वास है कि यह देहरादून की नाइटलाइफ़ को नई पहचान देगा।”

आकर्षक इंटीरियर्स, वैश्विक स्तर का फ़ूड और कॉकटेल मेन्यू तथा लगातार आयोजित होने वाले लाइव कार्यक्रमों के साथ स्टूडियो ऐक्सओ देहरादून की नाइटलाइफ़ को एक नया अनुभव देने का वादा करता है।

मसूरी डाइवर्ज़न क्रॉसिंग से आगे स्थित, स्टूडियो ऐक्सओ देहरादून अब आधिकारिक रूप से खुल चुका है। यहाँ आयोजित होने जा रहे विभिन्न शोज़ की बुकिंग केवल बुकमायशो पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *