संभावित प्रसव तिथि से एक सप्ताह पूर्व गर्भवतियों को चिकित्सालय में करें भर्ती – डॉ0 मनोज कुमार शर्मा

देहरादून।

*_आपदा संभावित क्षेत्रों में जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिये निर्देश_*

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा राष्टीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जनपदस्तरीय भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की मासिक समीक्षा की गयी। बैठक में संस्थागत प्रसव, ए.एन.सी. चैकअप, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, मातृ एवं शिशु मृत्युदर, शिशु एवं बाल स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों, संचारी रोगों, डेंगू अभियान, टीबी मुक्त भारत, आशा कार्यक्रम, कायाकल्प, हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसे महत्वपूर्ण घटकों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में जनपद के अंतर्गत जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों तथा ब्लॉक चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा संबंधित संस्थानों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित लक्ष्यों एवं उनके सापेक्ष सम्पादित की जा रही गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ मौजूदा वित्तीय वर्ष हेतु कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गयी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि आपादा संवेदनशील क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को उनकी संभावित प्रसव तिथि से एक सप्ताह पूर्व नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती करवायें। जिससे गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाते हुए जच्चा बच्चा के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रत्येक ब्लॉक चिकित्सा इकाई जेएसवाई तथा जेएसएसके योजनाओं के अधीन दी जाने वाली लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ ससमय सभी लाभार्थियों को उपलब्ध करवायें। संस्थागत प्रसव के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जनपद के अंतर्गत होने वाले सभी प्रसव संस्थागत ही हों, इसके लिए आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से लाभार्थियों को प्रेरित करें। मातृ एवं शिशृ मृत्यु जैसी घटनाओं में पारदर्शी जांच एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश उन्होंने दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि राष्टीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण स्वयं करें।

टेली मानस सेवा की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि समुदाय में टेली मानस सेवा तथा उसके अंतर्गत दी जाने वाली परामर्श सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाएं। आशा कार्यकत्रियां समुदाय में जाकर टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 का प्रचार प्रसार करें। ई संजीवनी सेवाओं के संबंध में उन्हांने कहा कि ई संजीवनी के माध्यम से संपर्क करने वाले लाभार्थियों को उचित सलाह उपलब्ध करायें तथा ई संजीवनी पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग दर्ज करें

मानसून सीजन को दृष्टिगत डेंगू रोकथाम अभियान में तेजी लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर और आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से घर घर मॉनिटरिंग अभियान चलायें तथा लार्वा उन्मूलन गतिविधयां चलायें।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रदीप चौहान, चिकित्सा अधीक्षक रायपुर, डॉ0 प्रताप रावत, चिकित्सा अधीक्षक सहसपुर डॉ0 मोहन सिंह डोगरा, चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला डॉ0 के0एस0 भण्डारी, डॉ प्रदीप राणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाई, जिला डाटा प्रबंधक बिमल मौर्य, जिला कंसल्टेंट डॉ0 अमित कुमार, जिला आशा समन्वयक दिनेश पांडे सहित समस्त जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थ्ति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *