देहरादून। बड़ासू के पास बाधित हुआ मार्ग यातायात के लिए किया गया सुचारु
आज दिन के समय जनपद रुद्रप्रयाग के बड़ासू क्षेत्रान्तर्गत एक हैलीकॉप्टर की राष्ट्रीय राजमार्ग पर हार्ड लैंडिंग कराये जाने के कारण उक्त स्थल पर दोनो छोर से यातायात बाधित हो गया था। जनपद पुलिस के स्तर से विभिन्न प्वाइन्टों पर यातायात का विनियमन करते हुए यातायात स्लो करवाया गया। इस स्थल पर हैलीकॉप्टर को सुरक्षित ढंग से सड़क किनारे कराते हुए यातायात को पूर्ण रूप से सुचारु किया गया है।