देहरादून। ऊखीमठ पुलिस को सूचना मिली कि मक्कू चोपता मार्ग पर एक ट्रक ऊपर रोड़ से पलट कर नीचे वाले रोड़ पर जा गिरा है। मौके पर जा कर थाना उखीमठ पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति जितेंद्र सिंह बिष्ट निवासी परकण्डी (इस ट्रक के ड्राइवर) को प्राइवेट वाहन से अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। इस ट्रक में केवल वाहन चालक ही सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के कारण मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया था को जेसीबी के माध्यम से उठवाकर किनारे करवाया गया तथा यहां पर यातायात को सामान्य करवाया गया है।