पैर छूकर मांफी मंगवाने का था आदित्य को गुस्सा  

खबर सुने

देहरादून। आरोपी आदित्य तोमर ने बताया कि वह सिद्धार्थ फार्मेसी आईटी पार्क देहरादून में डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है तथा मृतका कु. वंशिका उसी के साथ पढती थी। लगभग एक माह पूर्व वंशिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड की गयी थी, जिस पर मैने कमेंट किया। जिसको लेकर वंशिका तथा मेरे बीच कहासुनी हो गयी तथा वंशिका ने हमारे कॉलेज में उसके परिचित सीनियर छात्रों से इस सम्बन्ध में मेरी शिकायत की गयी, जिन्होंने मेरे परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी गयी थी। उसके पश्चात कॉलेज बन्द हो गया तथा कालेज के खुलने पर शाम के समय मेरी मुलाकात कॉलेज के गेट के सामने वंशिका से हुई और हम दोनो के बीच फिर से इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी। वंशिका ने मौके पर अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया जिन्होंने मुझे डरा धमाककर मुझसे जबरदस्ती वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मगंवाई गयी। इस बात को लेकर मैं आवेश में आ गया और पूर्व से मेरे पास रखे एक तमंचे को लेकर वापस कॉलेज के पास आया। कॉलेज के पास ही स्थित दैनिक उपयोग की दुकान में मुझे वंशिका मिली, जहां मैने उसे तंमचा दिखाकर उन लोगों को बुलाने की बात कही। इसी बीच हम दोनो के बीच हुई कहासुनी में मैने वंशिका को गोली मार दी और पकडे जाने के डर से मैं अपनी मोटर साइकिल व तमंचा मौके पर ही छोडकर वहां से फरार हो गया।

हत्या का खुलासा करने वाले पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह,  वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत थाना रायपुर, चौकी प्रभारी मयूर विहार अर्जुन गुसाई, चौकी प्रभारी माल देवता राजेन्द्र कुमार,  चौकी प्रभारी बालावाला राजीव धारीवाल, उपनिरीक्षक रविन्द्र नेगी, वेद प्रकाश, भावना, कविता, एएसई योगेन्द्र, तेजपाल, राजकुमार, मनोज, कांस्टेबल किशनपाल, गम्भीर, सौरभ वालिया, दीप प्रकाश, प्रेम, रमेश, मुकेश बंग्वाल, शोभा, आशीष शर्मा व नवनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *