देहरादून। डिजिटल इनविटेशन कार्ड से फोर्ड आजकल तमाम चीजें डिजिटल हो रही हैं। इसका असर शादी के न्योता पर भी पड़ा है। लोग अब डिजिटल न्योता लोगों को भेज रहे हैं, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में जो भी चीजें लोकप्रिय हो जाती हैं, उनके नाम पर ठगी भी शुरू हो जाती है। अब नया स्कैम वेडिंग इनविटेशन को लेकर हो रहा है। इस स्कैम को लेकर नवनीत सिंह भुल्लर एसटीएफ एसएससी ने भी लोगों को आगाह किया है। दरअसल लंबे समय से लोग व्हाट्सएप पर डिजिटल इनविटेशन कार्ड भेज रहे हैं और अब साइबर ठग इसी का फायदा उठा रहे हैं। साइबर ठग भी लोगों को शादी का डिजिटल न्योता व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं, लेकिन वास्तव में यह इनविटेशन कार्ड नहीं, बल्कि एक एपीके यानी एंड्रॉयड एप्लिकेशन फाइल है। आमतौर पर डिजिटल इनविटेशन कार्ड पीडीएफ फाइल में होता है, लेकिन साइबर ठग लोगों को इनविटेशन कार्ड के नाम पर एपीके फाइल भेज रहे हैं जिस पर क्लिक करने के बाद लोगों के फोन में एक एप इंस्टॉल हो रहा है और यही एप लोगों की जासूसी कर रहा है।