बूझे चेहरों पर मुस्कुराहट ला रही है हरिद्वार पुलिस के जवानों की कोशिश

खबर सुने

 

*गाजीपुर यूपी से गुमशुदा बालिका को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार में किया बरामद*

*कोचिंग के लिए निकली नाबालिग हुई थी गायब, कोतवाली सदर गाजीपुर में दर्ज किया गया था अपहरण का मुकदमा*

*सूचना मिलने पर यूपी पुलिस संग हरिद्वार पहुंचे परिजनों के सुपुर्द की गयी बालिका*

*भावुक परिजन ने हरिद्वार पुलिस की मानवीय छवि की जमकर की तारीफ, जताया आभार*

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे जनपद में जारी ऑपरेशन स्माइल के तहत जनपद हरिद्वार में गठित टीम ने दिनांक 19/11/2024 को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पास से 15 वर्षीय बालिका को लावारिस हालत में बरामद किया।

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ऑपरेशन स्माइल टीम ने उत्तर प्रदेश की कोतवाली सदर गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि उक्त बालिका दिनांक 16/11/24 की सुबह घर से कोचिंग क्लास हेतु निकली लेकिन न तो कोचिंग क्लास पहुंची न ही देर रात तक घर लौटी। काफी तलाश करने पर भी बालिका के न मिलने पर परिजन ने कोतवाली थाना सादर, गाजीपुर में मुकदमा संख्या 0606/24 धारा137(2),87 B.N.S भी दर्ज कराया गया था।

बालिका के सकुशल बरामद होने की जानकारी पर गाजीपुर पुलिस व परिजन कल दिनांक 21.11.2024 को हरिद्वार पहुंचे तो ऑपरेशन स्माइल टीम ने बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष बालिका व उसके पिता की काउंसलिंग करवाई गई तथा आवश्यक विधिक कार्रवाही के उपरांत समिति के आदेश पर नाबालिक बालिका को विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश व महिला आरक्षी ममता के सपुर्द किया गया।

बालिका के पिता व परिवार के सभी सदस्यों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार की तत्काल कार्यवाही व मानवीय व्यवहार की हृदय से प्रशंसा की गई। जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार की प्रशंसा कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

*ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार-*
1. हे0का0 राकेश कुमार
2. म0का0 सुल्ताना
3. म0का0 बबीता
4. का0 मुकेश कुमार
5. का0 दीपक चंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *