भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने मीडिया जगत समेत समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना दी

खबर सुने

 

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने मीडिया जगत समेत समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना दी हैं। साथ ही कहा, इस वर्ष दीपावली हम सबके लिए बेहद खास है क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम के अपने धाम में विराजे हैं। ।

प्रदेश अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर आज पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अपने संदेश में उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को धनतेरस एवं दीपावली के उत्सव की शुभकामना दी। साथ ही कहा, इस बार की दिवाली प्रत्येक सनातनी के लिए अपार खुशी लेकर आई है क्योंकि 500 वर्षों बाद भगवान राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। समस्त देश के साथ देवभूमिवासियों के लिए भी यह पहली दिवाली है जो उनके साथ उनके पवित्र मंदिर में मनाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से असत्य एवं बुराई के अंधकार पर सत्य और अच्छाई की जीत के इस त्यौहार को उमंग एवं उत्साह से मनाने की अपील की । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्री खजान दास, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कस्तूभानंद जोशी, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, श्रीमती कमलेश रमन, सौरभ थपलियाल, गौरव पांडे समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *