नीलकंठ पैदल मार्ग पर हाथी का खतरा

ऋषिकेश। एक मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। जिसके लिए नीलकंठ में भी तैयारियां चरम पर है। तीर्थनगरी के रामझूला स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लगातार हाथी की चहलकदमी लोगांे में दहशत का माहोल है। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष का खतरा बना हुआ है। मामला संज्ञान में होने के बावजूद वन विभाग हाथी की चहलकदमी रिहायशी इलाके में रोकने में असफल प्रतीत हो रहा है। रिहायशी इलाके में . हाथी की चहलकदमी से नीलकंठ यात्रा मार्ग पर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की जान पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।
महाशिवरात्रि के मद्देनजर इन दिनों हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन नीलकंठ महादेव मंदिर में कांवड़ लेकर जलाभिषेक के लिए आते हैं। पैदल मार्ग के जंगल में लगातार हाथी के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है। वहीं अब रिहायशी इलाके में हाथी की धमक ने स्थानीय लोगों की चिंता अपनी जान को लेकर बढ़ा दी है। एक हाथी स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाबा काली कमली वाले महाराज की गद्दी से होता हुआ रिहायशी इलाके में पहुंचा। लोगों ने थाली बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश किया। जिसमें लोग सफल होते हुए दिखाई दिए। कुछ ही देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। हाथी की रिहायशी इलाके में चहलकदमी करते हुए तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *