देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनाँक 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिता विजेताओं में टिप्पण-आलेखन में मो. अदीब सिद्दीकी, निबन्ध प्रतियोगिता में भारती तिवारी, टंकण प्रतियोगिता में जितेन्द्र जड़ोत, श्रुतलेख में रामभुवन एवं आशुभाषण में श्री ललन कुमार लाल प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक इंजी. मनीष वर्मा ने संस्थान में हिन्दी में कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यालय के अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करने का अनुरोध किया।संस्थान में हिंदी पखवाड़ा का समापन कवि सम्मेलन से हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रमुख कवियों/कवयित्रियों के काव्य-पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डाॅ० अनिल शर्मा ‘अनिल’ की अध्यक्षता और सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ के सरस संचालन में मीरा नवेली और युवा कवि सागर डंगवाल की गजलों, धामपुर के गीतकार नरेन्द्रजीत ‘अनाम’ एवं युवा कवयित्री खुशबू गैरोला के गीतों एवं डाॅ० अनिल शर्मा एवं संजय प्रधान की कविताओं ने श्रोताओं की भरपूर सराहना प्राप्त की और कवि सम्मेलन को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारीगण व कचारीगण उपस्थित रहे ।