देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने सभी प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने कहा, हम सबको भगवान महावीर के सदुपदेशों, विशेषकर शांति, करुणा और भ्रातृत्व के उपदेश को सदैव अपने व्यवहार में अपनाना चाहिए। साथ ही कहा, उनका शाश्वत उपदेश और जीव-दया के लिये आग्रह समतावादी तथा करुणामयी समाज की रचना में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कामना की कि भगवान महावीर का आशीर्वाद शांति और भ्रातृत्व की भावना को बढ़ाते हुए उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने में अग्रसर करे।