रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रत्याशी मोहित डिमरी पर कल रात को कुछ बाइक सवारों ने जानलेवा हमला कर किया। इस हमले में मोहित डिमरी तथा उनका एक अन्य कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस हमले में घायल हुए मोहित डिमरी तथा उनके साथी को रुद्रप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि हमलावर नकाबपोश थे, जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। बताया कि हमलावरों ने रुद्रप्रयाग बाईपास उनकी कार को रोककर पत्थरों से तथा डंडों से हमला किया