उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि देवभूमि में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही

खबर सुने

उत्तराखंड : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि देवभूमि में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही है, जो बहुत ही निंदनीय है। कांग्रेस को एक लावारिस पार्टी बताते हुए CM योगी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। विश्वभर में विख्यात चारधाम जैसे राज्य में इस तरह की बातें करना सही नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस को बदीरनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम सर्किट को विकसित करने की बता करनी चाहिए।

जानकारी मुताबिक़, विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड के नई टिहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए CM याेगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को कभी भी हिंदू होने की अनुभूति नहीं होती है। योगी का साफतौर से कहना है कि देवभूमि में अगर कोई ‘हिन्दू’ की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए।

हिन्दू’ कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। ‘हिन्दू’ हमारी सांस्कृतिक पहचान है।ऐसे में कांग्रेस प्रदेश और देश का विकास और सुरक्षा के बारे में कैसे सोच सकती है? कहा कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पूर्वज तो अपने आप को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते थे, तो ऐसे लोग हिंदुओं और उनके हित के बारे में कैसे सोच सकते हैं।

उत्तर प्रदेश का बुलडोजर अच्छा लगता है न? यह कहते हुए योगी ने कहा कि यूपी में सपा-बसपा के सभी अवैध कामों पर रोक लगाते हुए माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है, ताकि गरीब लोग भी स्वाभिमान से जीवन व्यापन कर सकें। योगी ने अपील की है कि सभी लोग किशोर उपाध्याय व विजय सिंह पंवार को भारी मतों से जीत दिलाएं, ताकि यूपी से भागकर कोई भी माफिया उत्तराखंड में शरण न ले सके।

योगी का दावा है कि यूपी में भाजपा की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है और इसमें कोई संशय नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित राज्य है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के बदौलत ही आपदा के बाद केदारनाथ का पुनर्निर्माण होने के बाद अब बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्यकरण हो रहा है। यह भाजपा सरकार की नीति का ही नतीजा है कि चारधाम ऑलवेदर रोड बन पाई ताकि श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करने में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *