देहरादून। वल्र्ड वैटलैन्ड्स डे के अवसर पर डाॅल्फिन (पी0जी0) इन्स्टिट्यूट आॅफ बायोमेडिकल एण्ड् नेचुरल साइन्सेज, देहरादून के जन्तु विभाग ने 07 फरवरी, 2022 को आसन कन्जरवेशन रिजर्व साइट में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जन्तु विभाग, कृषि विभाग, वानिकी विभाग और जैव प्राद्योगिकी विभाग के छात्र-छात्राओं ने बड़चढ़ कर भागीदारी की। डाॅ0 बीना जोशी भट्ट ने आर्द्र भूमि व इसके महत्व और आसन के पक्षियों के बारे में एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया। डाॅ0 डी0के0 भारद्वाज, डाॅ0 शालिनी आनन्द और डाॅ0 दीपाली राना ने आसन वैटलेन्ड में मानवजनित गतिविधियों के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जन्तु विज्ञान विभाग के संकाय के मार्गदर्शन में, छात्रों ने ”स्वस्च्छता ही सेवा“ कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों ने बर्ड वाचिंग का आनंद लिया और प्लास्टिक कचरे से आर्द्रभूमि (आसन कन्जरवेशन रिजर्व) को साफ करने का भी प्रयास किया।