बीते कुछ वक्त में कई बॉलीवुड सितारे कोविड की चपेट में आए हैं। सोनू निगम से लेकर जॉन अब्राहम तक कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि वहीं नोरा फतेही सहित कई सेलेब ने कोविड को मात भी दी है। इसके दूसरे ओर अब टीवी की दुनिया में भी कोविड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) के चार सेलेब संक्रमित हो गए हैं। एक ओर जहां कोविड के चलते शूटिंग की रफ्तार धीमी हो गई है तो दूसरी ओर सभी एहतियातों के साथ ही धनुष (Dhanush) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर’ (Sir) की शूटिंग शुरू कर दी है।
स्टार प्लस के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘पंड्या स्टोर’ के अभिनेता अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia), मोहित परमार (Mohit Parmar) ,अभिनेत्री एलिस कौशिक (Alice Kaushik) तथा सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धारावाहिक के निर्माताओं सुजॉय वाधवा और कोमल सुजॉय वाधवा ने एक बयान में कहा कि चारों कलाकार फिलहाल क्वारंटीन में हैं।