हरिद्वार। प्रयागराज में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद उत्तराखण्ड हरिद्वार जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उत्तरप्रदेश से आने वाले हर वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है। एसएसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशील को देखते हुए जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है।
शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या में पकड़े गए तीनों आरोपित अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि आरोपित लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।