अंकिता हत्याकांडःआरएसएस नेता की विवादित पोस्ट के बाद थाने का घेराव, गिरफ्तारी की मांग

खबर सुने

देहरादून।  अंकिता  हत्याकांड पूरे प्रदेश में जनाक्रोश दिखाई दे रहा है। ऐसे में आरएसएस नेता (विभाग प्रचार प्रमुख) विपिन कर्णवाल की विवादित सोशल मीडिया पोस्ट प्रदेशभर में उबाल आ गया है। आक्रोशित लोगों ने  आरएसएस नेता की गिरफ्तारी  की मांग को लेकर रायवाला थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कर्णवाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर डटे रहे।
बताया जा रहा है कि  बीते रोज अंकिता के परिवार को लेकर आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही लोगों द्वारा कर्णवाल के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की जा रही थी। कांग्रेस ने भी विपिन कर्णकाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने दून तिराहे पर विपिन कर्णवाल का पुतला फूंककर उसके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विपिन कर्णवाल ने लिखा था कि- बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध। उसने लिखा कि वो इसलिए अंकिता के समर्थन में हो रहे धरना प्रदर्शनों में नहीं गया। इस स्वयंसेवक ने अंकिता के माता पिता को लेकर बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं। इतना ही नहीं, फेसबुक पर किए गये इस पोस्ट को विपिन कर्णवाल ने स्वीकार भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *