ग्राहकों के ₹81.68 लाख गबन करने वाला कैशियर गिरफ्तार

खबर सुने

टिहरी। भारतीय स्टेट बैंक भागीरथीपुरम में गबन व बैंक के खाताधारकों के खातों से धोखाधड़ी कर ₹81.68 लाख हड़पने वाले बैंक कैशियर विनय पाल सिंह नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर शाम (13 जनवरी) को इस मामले में नई टिहरी थाने में ब्रांच मैनेजर विपिन गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि, ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर बीती देर शाम को कैशियर विनय पाल सिंह नेगी (30 वर्ष पुत्र धीरज पाल सिंह नेगी, निवासी ग्राम तल्ली बागी बीपुरम) के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 और 471 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। कैशियर विनय पर आरोप है कि उसने बैंक के कैश वॉल्ट से 13 लाख 50 हजार रुपये का गबन किया। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के खातों से जालसाजी कर फर्जी फॉर्म तैयार कर खाता धारकों के फर्जी साइन व अंगूठे का निशान लगाकर अलग-अलग खातों से ₹68 लाख 18 हजार 124 निकालकर ग्राहकों के पैसे व सरकारी धन का गबन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी नवनीत सिंह ने एएसपी राजन सिंह व एचएचओ कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को शुक्रवार (14 जनवरी) सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में एसएचओ कमल मोहन भंडारी, एसएसआई योगेश चंद्र खुमरियाल, एसआई कुलदीप शाह, कांस्टेबल सुनील कुमार व राकेश ने भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *