सोमवार कोबुद्ध पूर्णिमा स्नान को देखते हुए पुलिस ने कसी कमर

हरिद्वार। सोमवार कोबुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत नेे अतिरक्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए मेला सेल का गठन कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को स्नान पर्व व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने व्यवस्था के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए मेला सेल का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कनखल व अन्य संबंधित थाना प्रभारी गहनता से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं का आंकलन व निरीक्षण कर लें।संवेदनशील स्थानों पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था करते हुए नामवार ड्यूटी दी जाए। उन्होंने प्रभारी बीडीएस को निर्देशित किया कि स्नान से पूर्व बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *