देहरादून।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में 15 अगस्त 2025 को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ। तत्पश्चात संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप ए. ने सभा को संबोधित करते हुए साहस, उत्साह और देशभक्ति की भावना को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के अधिकारीगण, कर्मचारी, प्रशिक्षु, विद्यार्थी एवं दिव्यांगजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाया।