देहरादून
राय पुर ब्लॉक देहरादून ग्राम पंचायत लडवाकोट से प्रधान पद पर श्रीमती शिवानी कंडारी ने फिर से करी जीत हासिल। शिवानी का कहना है डोईवाला विधान सभा में सुदूर वर्ती पहाड़ों की सुंदर वादियों के बीच बसा एक छोटा गांव लडवाकोट है जो बहुत ही खूब सूरत गांव है और यहां लोग भी उतने ही सुंदर दिल के हैं जिनके आशीर्वाद से ग्राम पंचायत लडवाकोट की जनता ने मुझे दुबारा चुन कर प्रधान बनाया।
शिवानी कंडारी ने कहा
कि वे गांव की तरक्की के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगी उनका फोकस सड़क, शिक्षा, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को मजबूत करने पर रहेगा।
जनता ने मुझ पर विश्वाश जाताया है क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।