ऑपरेशन लगाम के तहत थार वाहन को टिहरी पुलिस द्वारा किया गया सीज

ऑपरेशन लगाम के तहत थार वाहन को टिहरी पुलिस द्वारा किया गया सीज सड़क पर स्टंट करने व हुड़दंग मचाने वाले युवकों को टिहरी पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, टिहरी कोटी कॉलोनी क्षेत्र में थार गाड़ी से स्टंट व हुड़दंग मचा रहे थे हरियाणा के 05 यूवक. कोतवाली नई टिहरी प्रभारी अजय कुमार जाटव द्वारा घटना के संबंध में वीडियो का स्वतः संज्ञान लेकर, दिए थे ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई के निर्देश, THAR पर टशन ले रहे युवकों की टिहरी पुलिस ने निकाली हेकड़ी, युवकों द्वारा THAR गाड़ी के ऊपर चढ़कर खतरनाक तरीके से की जा रही थी स्टंटबाजी, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग/खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करने वाले 05 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज,

दिनांक 09/6/2025 को कोट्टी कॉलोनी झील रोड के पास रोड पर थार गाड़ी में 05 व्यक्तियों द्वारा खुले आम स्टंटबाजी कर हुड़दंग करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। उक्त घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्राप्त भी हुआ।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए SSP टिहरी महोदय और क्षेत्राधिकारी महोदया नई टिहरी द्वारा कोतवाली नई टिहरी को आवश्यक निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नई टिहरी की चौकी कोटी कालोनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त थार वाहन संख्या – HR13W7883 को सीज किया गया तथा उसमें सवार पाँचों युवकों (1)- परविन्दर पुत्र श्री हरजिंदर सिंह निवासी बुढाका थाना बिलासपुर गुड़गांव उम्र 23 वर्ष, (2)- हर्ष पुत्र श्री सतीश निवासी भाखडोला थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव उम्र 21 वर्ष, (3)- कार्तिक पुत्र श्री पवित्र कुमार निवासी मुमताजपुर थाना पटोली गुड़गांव उम्र 21 वर्ष, (4)- आशिष पुत्र श्री पवन कुमार निवासी राउता थाना जफ़रपुर गुड़गांव उम्र 21 वर्ष, (5) साहिल से पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी माकडोला थाना राजेंद्रपार्क गुड़गांव।, उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताए गया कि वह उक्त वाहन थार को गुड़गांव से रेंट पर लेकर टिहरी घूमने के लिए आये थे, व सोशल मीडिया पर अपनी रील बनाकर वाइरल होने के लिए स्टंटबाज़ी कर रहे थे युवकों ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार उनके द्वारा की गई घटना पर पछतावा होना बताया।

▪️घटना में प्रयुक्त वाहन▪️
थार वाहन संख्या – HR13W7883
*पुलिस टीम*-
उपनिरीक्षक कमल कुमार चौकी प्रभारी कोटी कॉलोनी हेड कांस्टेबल 80CP अरविंद सेमवाल
कांस्टेबल 101 AP विनील अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *