– ऊखीमठ । ।
बुधवार देर रात कालीमठ घाटी मे मूसलाधार बारिश, आधी तूफान के साथ औलावृष्टि होने से काश्तकारो की साग – भाजी की फसलो को भारी नुकसान पहुंचने से काश्तकारो के सन्मुख आजीविका संकट बन गया है । औलावृष्टि के काश्तकारो की माल्टे, नारंगी , नींबू ,सेब की फसलो को भी भारी नुकसान पहुंचा है । नगर पंचायत के चुन्नी गांव मे भी आधी तूफान से कई गौशालो मे पेड गिरने से भारी नुकसान हुआ है । नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा देवी ने प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर प्रभावित परिवारो को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है ।