ऊखीमठ!
– तुंगनाथ धाम मे तीर्थ यात्रियो का आकंडा 20 हजार के पार । । तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में मात्र 24 दिनों में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है! तुंगनाथ धाम में प्रति दिन 7 सौ से लेकर 8 सौ तक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। मन्दिर समिति के सी ओ विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देशन पर तुंगनाथ धाम मे तैनात अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा तुंगनाथ धाम पहुँचने वाले तीर्थ यात्रियो को बेहतर सुविधा देने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि कि तुंगनाथ धाम में मात्र 24 दिनों की अवधि में 10 हजार 698 , पुरूषों, 8 हजार 296 महिलाओं, 1 हजार 803 नौनिहालों , 81 साधु – सन्यासियो व 11 विदेशी सैलानियो सहित 20 हजार 879 तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं! उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु जय शंकर, जय महादेव के उदघोषो के साथ तुंगनाथ धाम पहुंचने से तुंगनाथ धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक बनी हुई ।