केदारनाथ यात्रा में शराब तस्करी कर रहे 4 नेपाली (2 पुरुष व 2 महिला) के साथ एक स्थानीय युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

देहरादून। केदारनाथ यात्रा में शराब तस्करी कर रहे 4 नेपाली (2 पुरुष व 2 महिला) के साथ एक स्थानीय युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आज सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान यात्रा मार्ग पर दो नेपाली महिलाओं तथा तीन नेपाली पुरुषों सहित कुल पांच नेपाली अभियुक्त/अभियुक्ताओं को दो वाहनों क्रमश: बुलेट वाहन संख्या CH 01CV 9369 तथा स्कूटी वाहन संख्या UK 07 FS 8122 में 43 बोतल व 26 अद्धे अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया है।
अभियुक्तगणों का विवरण-
1- बसन्ती शाही, पत्नी दीपेन्द्र शाही, निवासी कालीकोट कर्णाली प्रदेश। हाल त्रियुगीनारायण पैदल मार्ग, थाना सोनप्रयाग
2- सुशीला पत्नी युवराज निवासी छापरे नगरपालिका, तिल्लागुफा वार्ड 07, आँचल व प्रदेश कर्णाली, नेपाल। उम्र-29 वर्ष
3- अमन पुत्र सूरज निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग। उम्र-23 वर्ष
4- युवराज पत्नी भीम बहादुर बिष्ट, पत्नी छाबरिया, जिला कालीकोट, आँचल तिल्ला कर्णनाली प्रदेश, नेपाल। उम्र-22 वर्ष
5- टक बहादुर शाही, पुत्र मोनवीर शाही, निवासी कालीकोट नगर पालिका तिलगुफा, नेपाल। उम्र-39 वर्ष।
अब तक जनपद पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 12 मुकदमे दर्ज कर 895 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 05 वाहन सीज किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *