सैक्स रैकेट का खुलासा, आठ गिरफ्तार,सरगना फरार

खबर सुने

हरिद्वार। लक्सर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं व होटल मैनेजर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल मालिक व सैक्स रैकेट संचालक फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले कुछ समय से कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत मौम्मदपुर कुन्हारी में स्थित प्रिंस होटल में सैक्स रैकेट कारोबार चलाया जा रहा है। जिसका संचालन होटल स्वामी अफजाल पुत्र इनबा हसन निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कुन्हारी द्वारा किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त होटल पर सतर्क दृष्टि रखना शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने कल देर रात एक सूचना के तहत उक्त होटल में छापेमारी कर तीन महिला व तीन पुरूषों सहित होटल मैनेजर व कर्मचारी को आपत्तिजनक सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि होटल संचालक व सैक्स रैकेट सरगना अफजाल पुत्र इबना फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। साथ ही पुलिस ने होटल को सील कर दिया गया है। सैक्स रैकेट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उ.नि. अंकुर शर्मा, म.उ.नि. एकता ममंगाई, आरक्षी हमीद, गंगा सिंह व अजीत तोमर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *