देहरादून।
– देहरादून के मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को छात्रावास का शिलान्यास किया गया । शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने फूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रम से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। पृथ्वीकूल आयोजन के तहत छात्र-छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरस्वती विद्या मंदिर में किताबों की शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया जाता है। जिससे देश की परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके।