उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों के खाते में भेजे 12-12 हजार रुपये

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। इससे से प्रदेश के एक लाख 69 हजार छात्राओं को सरकार की इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया, केंद्र सरकार ने कुमाऊं जिले में एम्स सैटेलाइट सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, उनहेंने 15 अगस्त’ 21 को यह घोषणा की गई थी कि हम कक्षा 10 और 12 के छात्रों को मुफ्त टैबलेट देंगे। उन्होंने बताया, टैबलेट के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से राज्य में प्रत्येक 1 लाख 69 हजार छात्रों को 12,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।

शुक्रवार को खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के पांच साल ‘नए इरादे-युवा सरकार’ प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में 74 करोड़ 32 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट एवं 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट भी प्रदान किए। शुक्रवार को चटिया फार्म इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने जनहित में अनेक कार्य किए हैं। उत्तराखंड में सड़क, रेल और हवाई सेवा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से विस्तार हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं, लंबे समय से लंबित प्रकरणों एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है। बदरीनाथ में भी 250 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *