*
*देहरादून। * दून मेडिकल कॉलेज लगातार स्टाफ की कमी से जूझता हुआ नजर आ रहा है दून मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने भी माना है की दून मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी देखने को मिल रही है उनका कहना है कि सीपीआर बन चुकी है लेकिन इसको अच्छे तरीके से तभी चला सकते हैं जब स्टॉप आ जाएगा क्योंकि हर लेवल पर कहीं ना कहीं दून मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी है चाहे वह वार्ड बॉय हो या फिर सफाई कर्मि हो या डॉक्टर नर्सज हो उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर जनवरी तक नई नर्स मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगी और कोई डिपार्टमेंट में हमने पीजी के लिए भी अप्लाई किया है पीजी का नया बैच भी दिसंबर तक आ जाएगा जैसे ही हमारे पीजी बढ़ते हैं नया बैच आता है तो शायद हमारी जो दिक्कतें हैं वह कम होगी और हम सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से चला पाएंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वार्ड बॉय के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है और उम्मीद है कि जल्दी वार्ड बॉय की भर्ती भी की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो सोशल वर्कर है वह सरकार के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और हर डिपार्टमेंट में उनका अपना काम है कि वह घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाते हैं।