नारायणबगड़,चमोली। दुधारू भैंस के सर्पदंश से हुई मौत से काश्तकार के सामने परिवार को पालन पोषण करने का संकट गहरा गया है।
बुधवार सुबह को सिमली गांव की विमला देवी पत्नी जयपाल सिंह जब अपने गौशाला में भैंस दुहाने गई तो गौशाला से सांप को निकलते देखकर वह उल्टे पांव घर की तरफ भागी और घरवालों को बताया।जब घर वालों ने गौशाला में जाकर दरवाजा खोला तो उनकी भैंस तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इसे देख कर सभी समझ गये कि उनकी भैंस को सांप ने डस लिया है।
जयपाल सिंह ने बताया कि जब तक वे किसी पशु चिकित्सक को बुलाते इतने में उनकी भैंस ने तड़प तड़प कर दम तोड दिया। बताना कि उसके बाद उन्होंने लोगों की सलाह पर वन दरोगा को फोन करके अपनी भैंस को सांप के काटने की सूचना दी। जिसके बाद वन दरोगा बलवीर सोनी ने मौके पर पहुंचकर भैंस का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंपा। जिसके बाद भैंस का पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वी पाल सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान महादेवी, ग्राम प्रधान भंगोटा भूपेंद्र सिंह मेहरा,असेड की ग्राम प्रधान अनीता बुटोला,भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी आदि ने कहा कि उक्त प्रभावित परिवार दूध बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन अब उनकी कीमती दुधारू भैंस की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है जिस कारण उक्त परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित परिवार को शीघ्रता से सहायता दी जाए।
रिपोर्ट – सुरेंद्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक