बसपा प्रत्याशी ने साधा कांग्रेस भाजपा पर निशाना

खबर सुने

उधमसिंह नगर। काशीपुर विधानसभा सीट पर बसपा से विधायक पद के प्रत्याशी गगन काम्बोज ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में भाजपा-कांग्रेस ने क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। लेकिन अगर जनता उन पर विश्वास करती है तो वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने कहा कि सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर है। उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों कोविड काल में हुई मौतों के लिए यहीं जिम्मेदार हैं। अगर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा व अन्य नेता स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देते तो इतनी मौतें नहीं होती। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें हर समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कांग्रेस-भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी पार्टियां सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता हासिल करती आई हैं। इनका जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। इन्हें बस अपनी सत्ता से प्यार है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं का काशीपुर दौरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *