एनआईईपीवीडी, देहरादून में “स्वच्छता पखवाड़ा” का समापन*

 

देहरादून।

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में प्रतिबद्धता को साकार करते हुए “स्वच्छता पखवाड़ा” का सफल आयोजन किया गया, जिसका समापन 31 जुलाई 2025 को संस्थान के अष्टावक्र सभागार में हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के दृष्टिबाधित छात्रों एवं सफाई कर्मियों ने अपने आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उसे ईको-ब्रिक्स में परिवर्तित करने का अभिनव कार्य किया, जिससे पर्यावरण को कचरा-मुक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए गए।

इस पहल के तहत 250 से भी अधिक ईको-ब्रिक्स तैयार की गईं, जिसके माध्यम से लगभग 80 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरे को पुनः उपयोग योग्य रूप में परिवर्तित किया गया।
यह वही कचरा है जो यदि खुली प्रकृति में छोड़ा जाता, तो न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता, बल्कि मनुष्यों और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर दुष्प्रभाव डाल सकता था। इस नवाचारी प्रयास ने संस्थान द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति निभाई जा रही जिम्मेदारी को सार्थक रूप से सुदृढ़ किया है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना उत्पन्न करना था। कार्यक्रम के दौरान तैयार की गई ईको-ब्रिक्स का प्रयोग संस्थान परिसर में एक संरचना के निर्माण हेतु किया जाएगा, जो इस अभियान की स्थायी स्मृति के रूप में विद्यमान रहेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजी. मनीष वर्मा ने छात्रों की मेहनत तथा इको ग्रुप सोसाइटी के सहयोग की सराहना करते हुए इसे पर्यावरणीय जिम्मेदारी की ओर एक प्रेरक कदम बताया। इको ग्रुप सोसाइटी से श्री अशिष गर्ग ने ऐसे सामूहिक प्रयासों के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर भाग लेने वाले छात्रों एवं सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उनके योगदान की सराहना की गई एवं उन्हें पर्यावरणीय संरक्षण के लिए अपने प्रयास निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में इंजी. मनीष वर्मा, डॉ. (मेजर) चारु यादव, डॉ. पंकज कुमार, इंजी. सिद्धार्थ रांगड़, श्रीमती चेतना गोला, श्रीमती अंजना भगत तथा श्रीमती हेमा केलासिया की उपस्थिति रही। इको ग्रुप सोसाइटी की ओर से श्री अशिष गर्ग एवं श्री अनिल मेहता ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर इस पहल को अपना समर्थन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *