देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में 1 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक, इंजी. मनीष वर्मा द्वारा सभी संस्थानकर्मियों को एकता और सत्यता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों का स्मरण करते हुए उनकी भारत की एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। निदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि लोहपुरुष सरदार पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए, जिससे राष्ट्र विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू सके।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।