हरिद्वार । – जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिहं ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार में 11 नवम्बर को प्रस्तावित गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को निबार्ध एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी जोनल अधिकारी सम्बन्धित अभियन्ताओं के साथ आवंटित घाटों को स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। घाटों की क्षमता के अनुसार दिये जलाने हेतु साइंटिफिक ढ़ंग से विश्लेषण करते हुए दीपकों की संख्या निर्धारित करना सुुनिश्चित करें तथा साइंटिफिक मानचित्र तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि दीपक जलाने हेतु व्यक्तियों के आवागम के लिए रास्ते पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी घाटों पर एक साथ दिये जलाये जाये तथा दिये जलाने हेतु दीपकों व बाती की संख्या, तेल की आवश्यकता आदि की समय से मांग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी घाटों पर व्यक्तियों रूकने आदि की अनुमानित संख्या भी बताने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम युक्ता मिश्रा, एसडीएम प्रेमलाल, मुख्य कृषि अधिकारी नरेन्द्र भंडारी, डीएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।