देर रात हाथी ने एक साधू को कुचलकर मार डाला

देहरादून। तीर्थनगरी में यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में देर रात को सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने कुचलकर मार डाला। मृतक के साथी दो साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सड़क किनारे कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी 50 वर्षीय मदन दास पुत्र अनिल दास सो रहे थे। इस दौरान हाथी की आवाज सुनकर साधु की नींद खुल गई। खौफजदा साधू ने अपने आसपास सो रहे साधूओं को भी जगाने का प्रयास किया। किन्तु तबतक हाथी उनके काफी करीब आ चुका था। इससे पहले साधू कुछ कर पाता हाथी ने उसे अपने पैर से कुचलकर मार डाला। इसबीच अन्य दो साधुओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस मामले में लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मदन दास के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास जा रही है। बताया जा रहा है कि साधु क्षेत्र में कई सालों से सड़क किनारे ही सोता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *