देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा स्वतंत्र रूप से रोजगार कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के प्रथम बैच का उद्घाटन संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा द्वारा किया गया ।उपरोक्त पाठ्यक्रम का उद्घाटन सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के कुशल मार्गदर्शन व निर्देश में किया गया ।उन्होंने बताया कि देशभर में यह पाठ्यक्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में कार्यरत विभिन दिव्यंगताओं हेतु स्थापित राष्ट्रीय संस्थानों, सभी समेकित पुनर्वास केंद्रों, तथा क्षेत्रीय केंद्रों में, आज ही के दिन एक साथ प्रारंभ किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में कुल 13 पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित तथा अल्प दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को नामांकित किया गया है जो देश के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, तथा दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त करने संस्थान आयें हैं। कौशल विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 70 घंटे है ।उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि कौशल विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण विभाग वर्ष 1950 से दृष्टि दिव्यांगजन के कौशल विकास एवं उनके सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है ।
पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी श्री राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान की गई ।अंत में श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा , डॉ. पंकज कुमार , राजेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल , सतेंद्र कुमार शर्मा सहित संस्थान के अन्य अधिकारीगण , कर्मचारीगण व प्रशिक्षु उपस्थित थे ।