देहरादून। रायपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 3 के समाजसेवी बचन सिंह रावत ने आज भाजपा का कार्यालय का शुभारंभ किया ।बचन सिंह रावत लगभग 20 वर्षों से समाज हित के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। रायपुर वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत कार्यालय सबके लिए खोला गया। इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर समाजसेवी बचन सिंह रावत ने कहा की मैं पिछले 20 वर्षों से लगातार समाज के लिए अपनी सेवा दे रहा हूं मैंने कार्यालय जनता के लिए खोल दिया गया है किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी लाइट बिजली पानी सड़क वाह समाजिक जितने भी कार्य होते हैं मेरे कार्यालय में आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर बचन सिंह रावत ने एक बालिका को पढ़ाई के लिए पूरा खर्चा देने की बात कही बचन सिंह रावत ने यह भी कहा जनहित के जितने भी मुद्दे होंगे हम उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे मे जनता के लिए संघर्षशील ही रहा हूं आगे भी अपनी सेवा देता रहूंगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने कहा बचन सिंह रावत समाज हित के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं। रायपुर विधानसभा के अंतर्गत कोई भी समस्या होती है तो हम उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे।इस मौके पर समाजसेवी पूर्व सैनिक रतन सिंह रावत फिल्म जगत के सुपरस्टार बलराज नेगी दिनेश खंडूरी पुष्पा थपलियाल सुरेंद्र सिंह राणा अजय तिवारी अजय भट्ट मोनू राकेश क्षेत्री मुकेश छेत्री विवेक बहुगुणा उदय पाल राजू रावत सतीश अमोली विजय यादव विकास बहुगुणा श्रीराम थापा जगदीश बस्नेत सुनील थापा गुलशन गॉड पार्षद कपिलधार राजेंद्र बहुगुणा अशोक नेगी पूर्व सैनिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।