देहरादून। युथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी जिला सहारनपुर के द्वारा स्वर्गीय श्री सुशीला सैनी एवं स्वर्गीय श्रीमती माया देवी की पुण्यतिथि पर 66 वां रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड से प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद खंडूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ किया । सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रहलाद सैनी ने मुख्य अतिथि विनोद खंडूरी का जोरदार स्वागत किया है डॉक्टर प्रहलाद सैनी ने कहा कि शिविर में 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। आयोजित शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर दंवाई भी वितरण की गई। उत्तराखंड से मुख्य अतिथि व भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद खंडूरी ने इस मौके पर गांव वालों की समस्या भी सुनी और मौके पर फोन द्वारा वार्ता भी की गई। शिविर में सैनी परिवार के सदस्य और सोसाइटी सदस्य भी मौजूद रहे।