उत्तरकाशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत द्वारा कर्नल कोठियाल को बाहरी प्रत्याशी होने के बयान पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा कर्नल कोठियाल की कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि मैं यहां बदलाव के लिए आया हूं। आर्मी से उत्तराखंड पोस्टिंग पर सबसे पहले उन्हें उत्तरकाशी आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं एनआईएम में 5 साल प्रधानाचार्य के पद पर रहा और यहां के नौजवानों की मदद से ही केदारनाथ पुनर्निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। तभी से लोगों ने मुझे भोले का फौजी नाम दिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद मैंने उत्तरकाशी की वरुणा घाटी में यूथ फाउंडेशन कैंप की स्थापना की ,जिसके लिए यहां के ग्रामीणों ने हमें 70 नाली भूमि निशुल्क दान की ।
उन्हेांने जगमोहन रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बाहर वाला और भीतर वाले में ही उलझी हुई है । इन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बदलाव लाना है तो यह एक युद्ध है जिसे हमें लडना है और इसके लिए चार चीजों की जरुरत होती है,दुश्मन ,स्थान,समय और जमीन। उन्होंने आगे कहा कि इन दलों ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा,14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव होना है और 10 मार्च को नतीजे आने हैं और जो बीच का समय है इस समय में ही हमको यह युद्ध लडना है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति ,युवा, भूतपूर्व सैनिक सबको मिलकर इस युद्ध को लडना है। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत बहुत बडी ताकत है चाहे गरीब का वोट हो या देश के प्रधानमंत्री का, सबके वोट की एक जैसी ताकत है। उन्होंने कहा कि हमारा वोट ही हमारा हथियार है और इसे हमें सोच समझकर इस्तेमाल करना है ताकि प्रदेश का नवनिर्माण हो सके और नवपरिवर्तन हो सके।